Megamenu

Body

About the Ministry

महासागर विकास विभाग (डीओडी) की स्‍थापना जुलाई, 1981 में सीधे प्रधानमंत्री के नियंत्रण में मंत्रिमंडल सचिवालय के भाग के रूप में की गई थी और मार्च 1982 में यह अलग विभाग के रूप में अस्‍तित्‍व में आया। पूर्व में डीओडी देश में महासागर से जुडी विकासात्‍मक गतिविधियों को आयोजित, समन्‍वय और बढ़ावा देने वाले नोड़ल मंत्रालय के रूप में कार्य करता था। फरवरी, 2006 में सरकार ने विभाग को महासागर विकास मंत्रालय (एमओओडी) के रूप में अधिसूचित किया।

इसके अतिरिक्‍त भारत सरकार ने महासागर विकास मंत्रालय का पुर्नगठन किया और दिनांक 12, जुलाई, 2006 को राष्‍ट्रपति की अधिसूचना के माध्‍यम से नए पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) की स्‍थापना की गई जिसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भारतीय उष्‍णदेशीय मौसम विज्ञान संस्‍थान (आईआईटीएम) और राष्‍ट्रीय मध्‍यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केन्‍द्र (एनसीएमआरडब्‍ल्‍यूएफ) को इसके प्रशासनिक नियंत्रण में लाया गया। सरकार ने अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा आयोग के तर्ज पर पृथ्‍वी आयोग की स्‍थापना को भी अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

निम्‍नलिखित पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय की प्रशासनिक संस्‍थापना है:-

मुख्‍यालय
भारत सरकार
पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय
पृथ्‍वी भवन,

लोधी रोड, नई दिल्‍ली – 110003.
(वेबसाइट : www.moes.gov.in)

संबद्ध कार्यालय

 
संबद्ध कार्यालय परियोजना कार्यालय
समुद्री सजीव संसाधन एवं पारिस्‍थितिकी केन्‍द्र, 
छठा तल, ब्‍लॉक-सी, केन्‍द्रीय भवन, 
पी.ओ. कोच्‍चि विशेष आर्थिक क्षेत्र,  
कोच्‍चि - 2682037
(वेबसाइट : www.cmlre.gov.in)
परियोजना निदेशालय
एकीकृत तटीय समुद्री क्षेत्र प्रबंधन,
एनआईओटी कैम्‍पस, वेलाच्‍चेरी-ताम्‍बरम रोड,
पल्‍लीकरणै गांव
चेन्‍नै  – 600 100.
(वेबसाइट : www.icmam.gov.in)

अधीनस्‍थ कार्यालय

 
अधीनस्‍थ कार्यालय
भारत मौसम विज्ञान विभाग
मौसम भवन, लोधी रोड, – 110003.
(वेबसाइट : www.imd.gov.in)
राष्‍ट्रीय मध्‍यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केन्‍द्र
ए-50, औद्योगिक क्षेत्र, फेज – II,
सेक्‍टर-62, नोएडा (यूपी) पिन : 201307
(वेबसाइट  : www.ncmrwf.gov.in)

स्‍वायत्तशासी निकाय  

स्‍वायत्तशासी निकाय  
राष्‍ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्‍थान,  
वेलाच्‍चेरी-ताम्‍बरम रोड,  
पल्‍लीकरणै गांव  
चेन्‍नै- 600 100.
(वेबसाइट : www.niot.res.in)
राष्‍ट्रीय अंटार्कटिक एवं समुद्री अनुसंधान केन्‍द्र,
हेंडलैंड सडा, वास्‍को द गामा, गोवा – 403 804
(वेबसाइट :  www.ncaor.gov.in)
भारतीय राष्‍ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्‍द्र,
“ओशन वैली”
प्रगति नगर (बीओ), निजामपेट-पीओ 
हैदराबाद– 500055
(वेबसाइट : www.incois.gov.in)
भारतीय उष्‍णदेशीय मौसम विज्ञान संस्‍थान
होमी भाभा रोड, पाषाण, पुणे – 411 008.
(वेबसाइट : www.tropmet.res.in)
राष्‍ट्रीय पृथ्‍वी विज्ञान अध्‍ययन केंद्र
पोस्‍ट बॉक्‍स नं. 7250,
अक्‍कुलम, तिरुवनंतपुरम-695011
(वेबसाइट : cess.res.in)