Megamenu

More
क्र.सं देश साइन की तारीख और वर्ष साझेदार एजेंसी सहयोग के क्षेत्र प्रमुख उपलब्धियाँ
1 बेलमॉन्ट फोरम के सदस्य देश 27 फरवरी 2013 (समझौता ज्ञापन की अवधि 2017 में समाप्त हो गई लेकिन गतिविधियां जारी हैं) बेलमॉन्ट फोरम बेलमॉन्ट फोरम सहयोगात्मक अनुसंधान कार्यों के लिए समझौता ज्ञापन

बेलमॉन्ट फोरम देश (वैश्विक पर्यावरण परिवर्तन अनुसंधान और अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषदों के दुनिया के प्रमुख और उभरते वित्तपोषकों का एक समूह) सामाजिक रूप से प्रासंगिक वैश्विक पर्यावरण परिवर्तन चुनौतियों में संयुक्त आह्वान के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए भारतीय वैज्ञानिकों का समर्थन करने के लिए, एम. ओ. ई. एस. 5 सहयोगात्मक अनुसंधान क्षेत्रों (सी. आर. ए.) अर्थात् तटीय असुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, जैव विविधता, जलवायु पूर्वानुमान और अंतर-क्षेत्रीय संबंध और महासागर स्थिरता में भाग ले रहा है।