Megamenu

Body

महासागर विज्ञान और सेवा मिशन का लक्ष्‍य विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे मछली पकड़ना, नौवहन, पत्तन, अपतटीय उद्योग, शिक्षा जगत, तटीय राज्‍य और दीप विकास प्राधिकरणों को महासागर की सूचना सेवाओं की व्‍यापक रेंज प्रदान करना है। महासागर की सूचना प्राप्‍त करने की सेवाओं में स्‍व-स्‍थाने और दूरस्‍थ सेंसिंग प्‍लेटफॉर्म के नेटवर्क से वास्‍तविक समय में प्राप्‍त डेटा का पुरालेख और समेकन शामिल हैं तथा इसमें आधुनिकतम अभिकलन सुविधाओं का उपयोग करते हुए वैश्विक और क्षेत्रीय महासागर मॉडलों को चलाना शामिल है।