पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
ब्लू अर्थव्यवस्था पर भारत-मॉरीशस सहयोग
12 अप्रैल, 2016 को, श्री प्रेमदूत कुन्जू, माननीय मंत्री, समुद्री अर्थव्यवस्था, समुद्री संसाधन, मत्स्य, जहाजरानी और बाहरी द्वीप, मॉरीशस गणतंत्र सरकार और डॉ. हर्ष वर्धन, माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान के बीच बैठक हुई जिसमें इन दोनों देशों के बीच ब्लू अर्थव्यवस्था और समुद्री सहयोग के क्षेत्र में सहयोग के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने पर चर्चा हुई । डॉ. हर्ष वर्धन ने विशेष रूप से समुद्री पूर्वानुमान, सुनामी के लिए पूर्व चेतावनी और सजीव और निर्जीव दोनों संसाधनों के दोहन के लिए प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) की क्षमताओं के बारे में बताया। उन्होंने मॉरीशस के वैज्ञानिकों को प्रशिक्षण देने और मॉरीशस के ईईजेड में समुद्री सर्वेक्षण संचालित करने सहित समुद्री सहयोग में क्षमता विकास गतिविधियों में सहायता देने का भी प्रस्ताव दिया । श्री प्रेमदूत कुन्जू ने समुद्री सहयोग के क्षेत्र में भारत के लगातार सहयोग और इस सहयोग को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए रुचि प्रकट करने की सराहना की।